पर्स चोरी कर ATM से निकाले 40 हजार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में चोरों ने एक महिला का पर्स चोरी कर लिया। फिर उसके पर्स में रखे डेबिट कार्ड के जरिए ATM से रुपए भी निकाल लिए। जब महिला को मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तो उसे पता चला। अब महिला का कहना है कि जब पासवर्ड ही नहीं कहीं उसने लिखा था तो चोर ने उसके बिना ATM से रुपए निकाले कैसे। इसके बाद कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, उदयनगर निवासी कृष्णा हलदार शनिवार शाम को परिवार के साथ दुधावा डैम घूमने के लिए गई थीं। इसी दौरान किसी ने उनकी मां का हैंड पर्स चोरी कर लिया। उसमें कुछ दस्तावेज ATM कार्ड, आधार कार्ड और 3500 रुपए थे। आसपास काफी तलाश किया, लेकिन पर्स नहीं मिला। अंधेरा होने के चलते सभी लोग घर लौट आए। इसके बाद अगले दिन उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपए ATM से निकाले जाने का मैसेज आया।

इस पर वह हैरान रह गए। कृष्णा हलदार कांकेर थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्स में ATM का पासवर्ड नहीं था। ऐसे में चोरों को उसका पता कैसे चला। फिलहाल मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस ने शून्य FIR दर्ज कर रिपोर्ट वहां भेज दी है। पुलिस भी इस बात से उलझी हुई है कि मामला साधारण चोरी है या चोर ऑनलाइन ठगी और चोरी का शातिर है।