रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग के 15 अफसरों का तबादला किया गया है। कुछ को जनसंपर्क विभाग के दूसरे जिलों में भेजा गया है। कुछ को पुलिस मुख्यालय और राजभवन सचिवालय में नई पदस्थापना दी गई है।तबादले की इस लिस्ट में दो संयुक्त संचालक और दो उप संचालक भी शामिल है। इसके अलावा सहायक संचालक और सूचना सहायक ग्रेड 1 स्तर के अधिकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।