रायपुर में नाईट कर्फ्यू खत्म, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। रायपुर शहर में अब बाजार और दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। अब तक रात 10 बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद शहर में नाइट कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा था। संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस छूट का ऐलान किया है। अब इस नए आदेश को रायपुर के कलेक्टर ने जारी कर दिया है। आदेश में होटल, ढाबे और बेकरी के लिए कहा गया है कि वो रात 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। 5 जनवरी से रायपुर में नाइट लागू किया गया था। अब 28 जनवरी से नए नियम के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा।

Chhattisgarh Crimes