छत्तीसगढ़ के 41 ईएसआइसी औषधालयों में बेडों की योजना अधर में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) के औषधालयों को अपग्रेड कर प्रत्येक में छह-छह बेड़ों की सुविधाएं देने की योजना है लेकिन यह योजना ईएसआइसी की उदासीनता की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में राज्य के 5.50 लाख से अधिक ईएसआइसी हिग्राहियों व परिवार समेत 22 लाख से अधिक लोग सुविधाओं से ही वंचित हैं।

योजना के संबंध में ईएसआइसी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने केंद्रीय नीतिगत विषय होने का हवाला देते हुए चुप्पी साध ली है। जबकि राज्य श्रम मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा ईएसआइसी औषधालयों में बिस्तरों की सुविधाएं देने की योजना है। प्रदेश में अपग्रेड होते स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर ईएसआइसी औषधालयों को भी जल्द ही डेवलप करने के लिए कई बार केंद्र को पत्र लिखा गया। लेकिन ईएसआइसी द्वारा योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

योजना के क्रियान्वयन में यह चुनौती

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 10 जिलाें में 41 ईएसआइसी के औषधालय हैं। इसमें भी दुर्ग के कुम्हारी, रायगढ़ व बिरगांव में ही ईएसआइसी औषधालय के खुद के भवन हैं। बाकि औषधालय किराए के भवन में संचालित हैं। सभी औषधालयों में छह घंटे की सेवाएं दी जाती है। यदि बिस्तरों की सुविधाओं का विस्तार होता है, तो सबसे पहले ईएसआइसी औषधालयों के लिए भवन तैयार करना होगा। वहीं 12 से 24 घंटे की सेवाएं बढ़ाने के लिए मैनपावर की आवश्यकता होगी। इसे लेकर केंद्रीय स्तर पर पेंच फंसा हुआ है।

ईएसआइसी ने 2019 में सभी राज्यों को भेजा था पत्र

बतादें कि ईएसआइसी 2015 में योजना को लेकर खाका तैयार किया गया था। भिलाई व बिरगांव के 100 बेड के ईएसआइसी अस्पताल के शिलान्यास के दौरान 2016 में तत्कालीन श्रम व रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रत्येक ईएसआइसी औषधालय में छह-छह बिस्तरों की सुविधाएं शुरू करने की आधिकारिक घोषणा की थी। वहीं योजना को लेकर 2019 में केंद्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों पत्र भी लिखा गया था।

आंकड़ों पर नजर

5.50 लाख ईएसआइसी के हितग्राही राज्य में

27 लाख से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा

100 बेड अस्पताल, बिरगांव और कोरबा में, लेकिन शुरू नहीं

राज्य में ईएसआइसी स्वास्थ्य केंद्र (डिस्पेंसरी)

जिला – संख्या

रायपुर – 8

दुर्ग – 8

गरियाबंद – 1

बलौदाबाजार – 3

बिलासपुर – 3

धमतरी – 1

रायगढ़ – 7

राजनांदगांव – 3

जांजगीरचांपा – 2