शिखादास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
महासमुंद। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेवा क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं संयुक्त जांच दल जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनिज विभाग तथा परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच के दौरान खनिज रेत एवं फर्शीपत्थर को बिना रायल्टी अभिवहन पारपत्र के परिवहन करने के फलस्वरूप वाहन मालिक रमेश साहू वाहन कमांक सीजी 04 एन.ई. 7109 एवं जितेन्द्र कोसले वाहन क्रमांक सीजी महेन्द्रा सोल्ड, खोमन ध्रुव वाहन कमांक सीजी 060632 तथा रूढी राम वाहन क्रमांक एम.एच. 40 बी. एच. 7686 कुल 04 वाहनों को पकड़ कर थाने की अभिरक्षा में खड़ी कराई गई है, तथा पुलिस विभाग द्वारा दो वाहनों को बिना रायल्टी पर्ची मे खनिज परिवहन करने के कारण जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
इस प्रकार कुल 06 वाहनों में खनिज अवैध परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही किया जा कर वाहन थाना के सुपुर्द में खड़ी कराई गई है, जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार नियमों के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया जावेंगा।
जिले में अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं खनिज रेत के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एवं सतत् निगरानी रखने हेतु आगामी दिनों में भी निरंतर कार्यवाही किया जावेंगा।