लाल भाजी, मुनगा भाटे की सब्जी और करी लड्डू…खा कर बोले राहुल- छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में गजब का स्वाद है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यंजनों का स्वाद लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाह कर उठे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में गजब का स्वाद है। उन्होंने हितग्राहियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।

उनके मेन्यू में कढाई पनीर, कार्न पालक, दाल तड़का, दाल मखानी, गोभी मटर, घी के साथ खिचड़ी, वेजिटेबल पुलाव, जीरा राईस और फुलका याने रोटी रहेंगी। इसके अलावा ग्रीन सलाद, अंगूरी दही बड़ा, बुंदी रायता, जल जीरा, नींबू पानी वेलकम ड्रींक्स में शामिल है।

छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, चौसेला, रखिया बड़ी, लाई बड़ी, टमाटर की सब्जी, मूंगा भाटा की सब्जी, लाल भाजी, बिजौरी, टमाटर की चटनी रहेगी। स्वीट्स में गुलाब जामुन, मूंग दाल हलवा, तिल, करी और मुर्रा का लड्डू भी शामिल है।

Image

Image

Image