जोगीडीपा डेम में निर्वस्त्र तैरती मिली अधेड़ की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड के जोगीडिपा डेम में एक लाश तैरती देखी गयी है। लाश गांव के ही एक अधेड़ की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डेम में लाश मिलने की खबर मिलते ही लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच चुके है।

सरपंच रामजी साहू ने बताया कि लाश गांव के ही बसन्त साहू की है। डेम के बाहर उसके कपड़े रखे हुए है और उसकी निर्वस्त्र लाश डेम में तैरती देखी गयी है। परिजनों ने कपड़ो से लाश बसंत साहू के होने की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लाश को डेम से निकालने की तैयारी की जा रही है।

परिजनों द्वारा सरपंच को दी गयी जानकारी के मुताबिक बसंत कल शाम से घर से लापता था। परिजनों ने उसे रातभर ढूढा मगर कही नही मिला। आज सुबह उसकी लाश डेम में तैरती नजर आई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय बसन्त के तीन बच्चे है। वह अक्सर डेम से मछली पकड़ने का काम करता था। परिजनों को इसी बात की शंका है कि एक अच्छा तैराक होने के बाद बसंत की पानी मे डूबने से मौत कैसे हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वॉयकड की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।