नई दिल्ली। देश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 67,084 नए मामले मिले और 1,241 मरीजों की मौत हुई। बीते 24 घंट में 1,67,882 लोग ठीक भी हुए। इस समय 7,90,789 एक्टिव केस हैं और संक्रमण दर 1.86% है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 6.58% है।
बीते दिन पूरे देश में 15,11,321 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 74.61 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 171.28 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
दिल्ली में कोरोना के 1,114 नए मामले सामने आए और महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण दर गिरकर 2.28 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,46,198 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,010 पर पहुंच गई। इसके अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 48,792 है। गत 13 जनवरी को मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है।