आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए महासमुंद के तेजस्वी

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आत्म विश्वास और दृढ़ संकल्प से इंसान अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है और इस बात को चरितार्थ किया है महासमुंद के तेजस्वी ठाकुर ने। तेजस्वी शुरू से फौज में जाना चाहते थे और इस दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने इसकी तैयारी की और आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ क्राइम्स से फोन पर चर्चा करते हुए तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने शूरू से ही ठान लिया था कि वे फौज में जाएंगे और इसके लिए उन्होंने शारीरिक तंदुरूस्ती के साथ दिमागी रूप से अपने आपको तैयार किया। फूटबाल के खिलाड़ी रहे तेजस्वी बताते हैं कि हमारे प्रदेश में युवाओं को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वे फौज में जोने के लिए फिजिकल एक्टिविटी पर ही ध्यान केंद्रीत करते हैं जबकि आफिसर पोस्ट के लिए शारीरिक तंदुरूस्ती के साथ दिमागी रूप से भी अपने आपको मजबूत करना बेहद जरूरी है।

तेजस्वी ने हमे बताया कि फरवरी 2021 में लिखित परीक्षा देने के बाद इंटरव्यू हुआ तथा अंतिम पांच दिन के टेस्ट में साइकोलॉजी, पर्सनल, ग्रुप टेस्ट से गुजरने के बाद उन्होंने यह उपलब्धी हासिल किया है। तेजस्वी के पिता विक्रम सिंह ठाकुर भाजपा नेता हैं तथा मां सावित्री गृहणी हैं और एक छोटी बहन है। पूरा परिवार तेजस्वी की इस उपलब्धी पर काफी खुश है।

Chhattisgarh Crimes