डॉ. कृष्णकांत साहू ने दुर्लभ कोरोनरी बाइपास सर्जरी का बनाया रिकार्ड

मरीज का माइट्रल वाल्व एवं ट्राइकस्पिड वाल्व भी हो गया था खराब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। हृदय रोग स्पेशलिस्ट डॉ. कृष्णकांत साहू ने अत्यंत जटिल कोरोनरी बाइपास एवं वाल्व प्रत्यारोपण सर्जरी का रिकार्ड बनाया है। डॉ. कृष्णकांत साहू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल के हार्ट विभाग के अध्यक्ष हैं। अम्बेडकर अस्पताल में एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग स्थित है। यहां रायपुर के पिपरौद निवासी 50 वर्षीय मरीज इलाज के लिए आया था। अस्पताल में मरीज के दिल की अत्यंत जटिल कोरोनरी बाई पास एवं वाल्व प्रत्यारोपण सर्जरी की गयी।

यह सफल सर्जरी कर विभाग के अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि पीड़ित बायां आलिंद चीनी मिट्टी के बर्तन की तरह सख़्त हो गया था। बायें आलिंद का आकर हृदय के आकार से भी बड़ा हो गया था। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज होने के साथ-साथ मरीज का माइट्रल वाल्व और ट्राइकस्पिड वाल्व भी खराब हो गया था। इतनी जटिलताओं एवं आॅपरेशन के दौरान होने वाले जोखिम को देखते हुए भी डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम ने 6 घंटे तक हार्ट की जटिल सर्जरी की। हार्ट के एक साथ दो आॅपरेशन करते हुए मरीज की जान बचाने में डॉ. कृष्णकांत साहू की टीम सफलता हासिल की। आॅपरेशन के 10 दिन बाद मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

दो आपरेशन एक साथ किए गये

  • पहले मरीज का कोरोनरी आर्टरी बाईपास किया गया जिसमें पैर की नस को हार्ट की नसों में लगाया गया।
  • उसके उपरांत मरीज के हृदय को खोलकर (ओपन हार्ट सर्जरी), मरीज के क्षतिग्रस्त माइट्रल वाल्व को निकालकर मेटल का कृत्रिम वाल्व प्रत्यारोपित किया गया और ट्राइकस्पिड वाल्व को रिपेयर किया गया।

डॉक्टरों की टीम में यह शामिल रहे

  • कार्डियक सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू, विभागाध्यक्ष हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग
  • डॉ. निशांत सिंह चंदेल
  • कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. तान्या
  • चंदन एवं डिगेश्वर, कार्डियक परफ्यूशनिस्ट
  • भूपेन्द्र, कार्डियक टेक्नीशियन
  • नर्सिंग स्टॉफ राजेन्द्र, नरेन्द्र एवं चोवाराम