पडीक्कल को RR ने 7.75 में, श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में KKR ने खरीदा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। आईपीएल नीलामी 2022 (IPL 2022 Mega Auction) शुरू है। नीलामी में अभी तक श्रेयस अय्यर सबसे महंगे रहे हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। उसके बाद पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8 करोड़ 25 लाख रुपये में, रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में और पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान ने 8 करोड़ रुपये में और डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। ब्रेक के बाद फिर से नीलामी जारी है।

ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपरजाएंटस ने 8 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। होल्डर ने हाल में 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लिए थे।

नितीश राणा को कोलकाता ने 8 करोड़ रुपये में वापस अपने साथ जोड़ लिया है।

दिग्गज आलराउंडर ड्वैन ब्रावो को 4 करोड़ 40 लाख में उनकी ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।

ओपनर देवदत्त पडीक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पडीक्कल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में थे।

किलर​ मिलर डेविड मिलर अनसोल्ड रहे। उन्हें पहली बार में अब तक किसी ने खरीदा है।

गुजरात टाइटंस ने ओपनर जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रोबिन उथप्पा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

शिमरन हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। हेटमायर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में थे।

ब्रेक के बाद फिर से नीलामी शुरू हो गई है। लखनऊ सुपरजाएंटस ने आक्रामक बल्लेबाज मनीष पांडे को 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। पांडे का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था। मनीष काफी समय से SRH का ही हिस्सा थे।

IPL 2022 Auction में अभी तक बिके खिला​ड़ी

श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कगिसो रबाडा– 9.25 करोड़, पंजाब किंग्स, (PBKS)
शिखर धवन – 8.25 करोड़, पंजाब किंग्स, (PBKS)
ट्रेंट बोल्ट – 8 करोड़, राजस्थान रॉयल्स, (RR)
पैट कमिंस – 7.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स, (KKR)
फाफ डुप्लेसिस – 7 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, (RCB)
क्विंटन डिकॉक – 6.75 करोड़, लखनऊ सुपरजाएंटस,(LSG)
डेविड वॉर्नर– 6.25 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स, (DC)
मोहम्मद शमी – 6.25 करोड़, गुजरात​ जायंट्स(GT)
रविचंद्रन अश्विन– 5 करोड़ख् राजस्थान रॉयल्स, (RR)