रायपुर। प्रदेश में स्थाई वारंटियों को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कराने को लेकर प्रदेश में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में बीस वर्षों या उससे भी अधिक समय से फ़रार चल रहे वारंटियों को भी गिरफ़्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
पीएचक्यू द्वारा जारी निर्देश के अनुरुप सभी ज़िलों के कप्तानों को कहा गया था कि उनके ज़िलों में लंबित स्थायी व अभियुक्त गिरफ़्तारी वारंट की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।इस अभियान में प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में क़रीब 450 से अधिक टीम गठित की गई और शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया गया।नतीजतन 1156 वारंटी जेल दाखिल किए गए हैं।