टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती, दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से हराया

Chhattisgarh Crimes

कोलकाता। दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया है। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 186/6 का स्कोर बनाया। ऋषभ पंत नाबाद 52 टॉप स्कोरर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी 52 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए।

फिर फेल हुए वेस्टइंडीज के ओपनर

टागरेट का पीछा करते हुए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों पर 34 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को युजवेंद्र चहल ने मेयर्स (9) को आउट कर तोड़ा। रवि बिश्नोई ने ब्रैंडन (22) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग का कैच लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया को काफी इंतजार करना पड़ा। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने 60 गेंदों पर 100 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को भुवनेश्वर कुमार ने पूरन (62) को आउट कर तोड़ा।