छट्टी कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर हुई चाकूबाजी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा में छट्टी कार्यक्रम के दौरान डीजे बंद कर पर लोगों ने आपरेटर की पिटाई कर दी। साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में आहत डीजे आपरेटर ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिरगिट्टी के बन्नाक चौक में रहने वाले लवकुमार ध्रुव डीजे संचालक हैं।

वे नयापारा में डीजे बजाने के लिए गए थे। रात 10 बजे वे डीजे बंद कर अपने साथ कुश के साथ सामान वाहन पर लोड कर रहे थे। इसी दौरान सरकंडा में रहने वाले कारी गोंड़ और उसके साथी ने लवकुमार की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच एक युवक ने उन्हें चाकू मार दिया। चाकू के हमले से आहत डीजे आपरेटर ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.