छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर माओवादियों ने मचाया आतंक, 7 वाहनों को फूंका

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर माओवादियों ने एक बार फिर जमकर आतंक मचाया है। पुल निर्माण कार्य में लगी 7 वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि लगभग 3 ट्रैक्टर को माओवादी अपने साथ लेकर चले गए हैं। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी बंधक बना लिया था। लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के दुम्मागुडम इलाके में चिंतागुफा पुल निर्माण का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है। इस पुल निर्माण कार्य में ट्रैक्टर, मिक्सर मशीन समेत 10 से ज्यादा वाहनें लगी हुई थीं। वहीं मंगलवार की शाम जंगल की तरफ से अचानक माओवादियों ने दबिश दी। यहां पहले काम को रुकवाया गया, फिर मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे मोबाइल फोन ले लिया गया। इसके बाद निर्माण कार्य में लगी एक-एक वाहन का डीजल टैंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया।

इसी तरह माओवादियों ने ट्रैक्टर, मिक्सर मशीन समेत कुल 7 वाहनों में आगजनी की। बताया जा रहा है कि माओवादी 3 ट्रैक्टर को अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। माओवादियों ने मजदूरों से पुल निर्माण काम बंद करने को भी कहा है। साथ ही यहां काम न करने की हिदायत दी है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। जवानों ने सर्चिंग भी बढ़ा दी है।