बिना डॉक्टर पर्ची के धड़ल्ले से बिक रही है प्रतिबंधित दवाइयां, आप पार्टी ने की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पद्रेश अध्यक्ष अभिषेक जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में डॉक्टर के पर्ची के बिना प्रतिबंधित दवाईयों का व्यापार कुछ व्यपारियों द्वारा धड्ल्ले से किया जा रहा है,इस बात की शिकायत आज आम आदमी पार्टी द्वारा उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुपस्थिति में ड्रग्स इस्पेक्टर अखिलेश पांडे को किया।

उन्होने आगे कहा ऐसी कुछ दवाईयॉ जो की ड्रग्स की केटेगरी मे आते है,उनका भंडारण, खरीदी, ब्रिकी का हिसाब किताब दुकान संचालक को रखना होता है,जिसे बिना डॉक्टर के पर्ची के बेचा नही जा सकता। इन पर्चीयों का हिसाब भी ड्रग्स अधिकारी को देना होता है, लेकिन महासमुन्द जिले में ड्रग्स विभाग के कुछ कर्मचारी, अधिकारी इन मेडिकल वालो पर मेहरबान है,उनसे हर महीने मोटी रकम लेकर दवाइयो का हिसाब नही पुछा जाता,जिसके कारण आज जिले के युवा इन दवाइयों के नशे के आदि होते जा रहे है,कुछ मेडिकल संचालक इन नशेडी युवकों को ये दवाईयॉ एम.आर.पी से दुगुनी तीगुनी दामो में बेच कर मुनाफा कमा रहे है। विगत दिनों महासमुन्द मे पुलिस द्वारा प्रतिबंधित दवाई का जखीरा पकडा गया था तथा एक मेडिकल संचालक के साथ हुई मारपीट इसका स्पष्ट उदाहरण है।

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा-यदि यह कारोबार जिले में बंद नही हुआ तो पार्टी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का घेराव करेंगी।