फेंसिंग वायर में फंसा मिला भालू का शव

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक भालू की मौत हो गई है। भालू का शव फेंसिंग वायर में लटका हुआ मिला है। आस-पास के लोगों का कहना है कि सोमवार शाम को 2 भालू आपस में लड़ते हुए दिखे थे। अब एक का शव मिला है। ऐसे में लोगों ने आशंका जताई है ये भालू उनमें से एक भालू् था।

जानकारी के मुताबिक, अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 6 कपिलधारा इलाके में कुछ लोगों मंगलवार सुबह जंगली क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान उन्होंने फेंसिंग वायर में लटका हुआ भालू का शव देखा। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी। खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब कुछ और लोगों को भी बुलाया गया था। सूचना मिलने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तब उन्होंने बताया कि सोमवार शाम उन्होंने 2 भालुओं को लड़ते देखा था। इसलिए आशंका है कि ये उन्हीं में से एक भालू है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने भालू का शव पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा है।

इधर, वन विभाग अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर भालू की मौत किस कारण से हुई है। माना जा रहा है कि दो भालुओं में भिड़ंत के बाद भालू भागा होगा और वायर में फंसने से उसकी जान गई है। मगर उसके शरीर में कोई अधिक चोट के निशान नहीं मिले हैं।

इससे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में 21 दिन पहले कुएं में एक भालू की लाश मिली थी। उस समय पता चला था कि वह कई दिनों से इस इलाके में घूम रहा था। फिर उसकी कुएं में लाश मिली। खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। बाद में शव को काफी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम कराया गया था। बाद में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।