प्रेमिका ने शादी के लिए कहा, तो घोंट दिया गला

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। जगदलपुर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी है। बिहार के प्रेमी युवक ने ओडिशा की रहने वाली अपनी प्रेमिका का मर्डर कर किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर शव फेंक दिया था। 3 दिन पहले पुलिस ने शव को बरामद किया था। बताया जा रहा है कि युवती पिछले 2 महीने से अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ और युवक ने गला दबाकर प्रेमिका की जान ले ली। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार का रहने वाला आरोपी युवक बालमुकुंद उर्फ बाल्मीकि राणा (42) जगदलपुर से ओडिशा तक ट्रक चलाने का काम करता है। पिछले 2 सालों से उसका ओडिशा के कोरापुट की रहने वाली युवती लछनी हरिजन के साथ प्रेम संबंध था। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि लछनी पिछले 2 महीने से घर से भागकर बालमुकुंद के साथ जगदलपुर में रह रही है। इसी जानकारी के अनुसार पुलिस बालमुकुंद का पता लगाने जुट गई। खोजबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली युवक जगदलपुर में ही रह रहा था। जिसकी तलाश कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पहले गला दबाकर मारा, फिर पत्थर से कुचला सिर

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक ने बताया कि, 5 मार्च को वह लछनी के साथ रायकोट से बिलोरी जा रहा था तब मारेंगा के पास दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर लछनी का गला दबाकर मार दिया। फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। किसी को शक न हो इसलिए रात के अंधेरे में शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। 6 मार्च को पुलिस ने शव को बरामद किया था। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Chhattisgarh Crimes