रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के संगठन चुनाव की तारीख तय हो गई और चुनाव की प्रक्रिया एक अप्रेल से शुरु होगी। इसी सिलसिले में में आज राजीव भवन में रायपुर शहर व ग्रामीण ज़िला कांग्रेस की बैठक प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी हुसैन उमर दलवई ने लेते हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश महामंत्री और डिजिटल मेंबरशिप के प्रदेश प्रभारी अमरजीत चावला, राजेंद्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रतिमा चंद्राकर ,राजेंद्र साहू कन्हैया अग्रवाल, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष और जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।