शांतिपूर्ण तरीके से राजापडाव क्षेत्र में रंगो का त्यौहार होली मनाया गया

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत के 65 गाँव पारा टोला में रंगो का पर्व होली पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। फाल्गुन मास के पूर्णिमा तिथि पर शुक्रवार 17 मार्च की रात को मैनपुर सहित क्षेत्र के ग्रामो में विधिवत पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया गया एवं माता होलिका की परिक्रमा कर मनोकामना भी मांगी गई।

Chhattisgarh Crimes

लोगो ने अपने परिवार के सदस्यों के बीच ही जमकर रंग-गुलाल खेलकर होली पर मस्ती करने निकलने वाली युवाओं की टोली भी गांव भ्रमण कर रंग गुलाल खेलते निकले । होली पर्व का आनंद बच्चे, महिलाएं, नवजवानों के साथ साथ बुढ़ों ने अपने अपने तौर तरीकों से होली का खूब आंनद उठाया रंगोत्सव का पर्व होली के विभिन्न रंगो मे समुचा गाँव डूबा रहा होली पर्व के चलते घरों में छत्तीसगढी व्यंजन खुरमी, ठेठरी एवं अन्य पारंपरिक व्यंजन की धूम रही जहां युवा, बुर्जुग, बच्चें सभी वर्ग के लोगो ने एक दूसरे के घरों में जाकर रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते दिखे।

इस दौरान युवा तथा बच्चों की टोली नगाडों के साथ फागुनी गीत गाते नाचते लोगो को होली की बधाई देते रहे।

Chhattisgarh Crimes