राजधानी रायपुर में आज से हुई जन चौपाल की शुरुआत, महापौर ने सुनी समस्या

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर में आज से जन चौपाल की शुरुआत हो गई है. जन चौपाल के माध्यम से महापौर एजाज ढेबर आमजनता से सीधे रूबरू हुए हैं. इस दौरान रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण किया है. महापौर एजाज ढेबर जन चौपाल के जरीए हर रोज अपने रायपुर स्थित सरकारी बंगले में सुबह 10 बजे से आमजनता की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए लगातार उस मामले में फॉलोअप भी लेते रहेंगे.

रायपुर में आज से शुरू हुए जन चौपाल को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए संबंधित व्यक्ति को फोन भी कर रहे हैं. रायपुर नगर निगम में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है और कई बार व्यवस्तता के चलते लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता, लेकिन अब महापौर रायपुर में अपने सरकारी बंगले में रोज सुबह 10 बजे से आमजनता की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए लगातार उस मामले में फॉलोअप भी लेते रहेंगे.

बता दें कि महापौर एजाज ढेबर हफ्ते में 4 दिन लोगों की समस्याओं से मुखातिब होंगे, बांकी तीन दिन किसी अन्य अधिकारी की ड्यूटी होगी. कोरोना की वजह से जन चौपाल का आयोजन नहीं किया जा रहा था. लेकिन अब फिर से जन चौपाल की शुरुआत हो गई है. जन चौपाल के पहले ही दिन महापौर के पास आज स्कूल में एडमिशन, पानी की समस्या समेत कई मामले सामने आए. जिन समस्याओं का उन्होंने निराकरण किया है.