पुरानी पेंशन आभार सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बस्तर संभाग द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी करने वाले पेंशन पुरुष की संज्ञा देते हुए जगदलपुर के टाउन हॉल में आयोजित आभार सम्मेलन में लड्डुओं से तौलकर अपनी खुशियों का इजहार किया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, ऊर्जा विकास बोर्ड के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वन मंडलाधिकारी डीपी साहू सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।