नवा रायपुर के किसान 12 अप्रैल को करेंगे महाआंदोलन, सभी संगठनों को भेजा न्योता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर के किसानों ने 12 अप्रैल को महाआंदोलन का ऐलान कर दिया है। 12 अप्रैल को आंदोलन के 100 दिन पूरे होंगे। इस दिन सभी प्रभावित गांव के लोगों के साथ-साथ आंदोलनकारी संगठनों को भी बुलाया जा रहा है। सभी गांवों में हांका (मुनादी) कराने के लिए कहा गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुटें।

बता दें कि पुनर्वास सहित कई मुद्दों को लेकर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसान और उनके परिवार के लोग आंदोलन कर रहे हैं। इनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए मंत्री स्तरीय समिति भी बनाई गई है, लेकिन बात नहीं बनी। दो दिन पहले किसानों को बिजली चोरी का नोटिस देने का मामला भी सामने आया है। समिति के सचिव कामता रात्रे का कहना है कि आंदोलन को खत्म करने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों के पूरी होने तक डटे रहेंगे।