महासमुंद। महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम बनसिवनी में पुरानी रंजीश को लेकर मारपीट व टंगीया से किया हमला, जिसपर मामला दर्ज किया गया है. टिकेश्वर ध्रुव ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को रात्रि 09.30 बजे तालाब से घर जाते समय गांव के नहर के उपर लीला चौक के पास पहुचा था.
उसी समय गांव का अश्वनी यादव, अशोक यादव, टिकेश्वर यादव एवं अन्य लोग पुरानी रंजीश की बात पर से सभी एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से एवं अश्वनी यादव ने अपने हाथ मे रखे टंगीया से उसके सिर मे मारकर चोट पहुचाये है, जिससे उसके सिर में चोट आयी है। मारपीट की जानकारी अपने माता पिता को देकर चोट का ईलाज जिला अस्पताल जाकर कराया है. घटना को पुरूषोत्तम ध्रुव, देवलाल यादव देखे सुने है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.