जशपुर के तपकरा पूलिस ने देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। झारखण्ड और ओडीशा की सीमा से लगे जिले के तपकरा थाना पूलिस ने एक युवक के पास से देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के मूताबिक तपकरा थानान्तर्गत ग्राम पुराईंनबंद के रहने वाले नन्दकिशोर साय के पास से तपकरा थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

आरोपी नन्दकुमार को पूलिस ने हिरासत में ले लिया है।बताया जा रहा है कि आरोपी अपने गाँव में कट्टा लेकर घूम रहा था।ग्रामीणों के द्वारा तपकरा पूलिस को इसकी सूचना दी गयी।ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस आरोपी के गाँव पहुँच गई ।पूलिस आने की सूचना पाकर आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और जब उससे पूछ ताछ शुरू की गई तो पतां चला कट्टा उंसके कमर मे खोंचा हुआ है।

बहरहाल पूलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट 25 ,27 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दबिश दी आरोपी के घर से देशी कट्टा और कारतूस पाया गया।