मृतक परवेज कुरैशी और राजा श्रीवास ने शेख सलीम के साथ की थी मारपीट
राजनांदगांव। सोमवार की देर रात कंचनबाग में कई गयी युवक की हत्या में शामिल सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में ही अपनी हिरासत में ले लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश के रूप में सामने आया है। ईद के अवसर पर मृतक परवेज कुरैशी और राजा श्रीवास द्वारा शेख सलीम के साथ की गयी मारपीट का बदला हत्या कर चुकाया गया है। हत्या से पूर्व कई दिनों तक आरोपियों ने रेकी कर आखिरकार अपना बदला चुका लिया। हत्या की रिपोर्ट घायल राजा श्रीवास की पत्नी श्रीमती रंजीता श्रीवास द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि 21 सितंबर की रात कंचन बाग अटल आवास के समीप एक युवक की हत्या की खबर रात 11 बजे जंगल की आग की तरह फैल गयी। बताया जाता है कि मृतक परवेज कुरैशी अपने दोस्त राजा श्रीवास के घर रात 9.30 बजे गया था। वह राजा के घर से रात 11 बजे बाहर निकला और कार क्रमांक सीजी 08-एएम 0429 में बैठकर अपने घर के निकलने ही वाला था कि मौके की तलाश में पहले से बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
दोस्त राजा श्रीवास पर भी किया गया कातिलाना हमला
उसके दोस्त राजा श्रीवास को भी जान से मारने की योजना बनाने वाले आरोपियों ने उस पर भी प्राण घातक हमला किया, किन्तु वह जान बचाते हुए अपने घर के अंदर घुस गया। आरोपियों ने निर्दयता पूर्वक परवेज को तब तक काटा जब तक उसके शरीर के खून का एक-एक कतरा बाहर नहीं बह गया। चेहरे को भी बुरी तरह कुचल दिया गया। हाथ तथा उंगलियों को भी काट कर अलग कर दिया गया। परवेज की हत्या करने के बाद सभी आरोपी अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। उक्त लोमहर्षक वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही पूरा महकमा सकते में आ गया और मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश में जुट गया। पुलिस को जल्द ही सफलता मिली और चार आरोपी रात में ही धर लिए गए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि परवेज कुरैशी और राजा श्रीवास आए दिन उन लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौच किया करते थे, उनकी आदत से रंग आकर उन लोगों ने उन्हें हमेशा के लिए खत्म कर देने की योजना बनाई। सलमान के चाचा शेख सलीम के साथ की गयी मारपीट ने उन सभी को विचलित कर दिया था। पुलिस ने शेष बचे दो आरोपियों को भी अन्य आरोपियों की निशानदेही पर सुबह दबोच लिया। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली राजा श्रीवास की पत्नी श्रीमती रंजीता श्रीवास ने पुलिस को बताया कि परवेज की हत्या करने के बाद भी आरोपी शांत नहीं हुए। उन्होंने कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए राजा की बेटी के साथ भी मारपीट की। श्रीमती रंजीता ने बताया कि उसका पति जान बचाने के लिए घर में नहीं घुसता तो आरोपी उसे भी नहीं छोड़ते। पुलिस ने दरदनाक हत्या की वारदात के बाद सभी छह आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में सलमान उर्फ विक्की मुसलमान, सिमोन पीटर, मुकुल नेताम, प्रेमचंद उर्फ बिट्टू बांसफोड़, कार्तिक उर्फ भाऊ टेम्बकर एवं शेख सलीम शामिल हैं। पुलिस ने तलवार, फरसा, चाकू आदि भी जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 147, 148, 149, 452, 302 तथा 307 का जुर्म दर्ज किया गया है।