सरायपाली पुलिस ने 11 लाख के गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सरायपाली . एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में एएसपी मेघा टेंभुलकर साहू और सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम शुरू की है. इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा ले जाते आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर के सुचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर की पिकअप में अवैध रूप से गांजा लेकर ओडिशा से रायगढ़ की ओर आ रहा है. सूचना मिलती ही पुलिस झिलमिला चौक पहुंकर पिकअप को रोका और तलाशी ली. पूछताछ में शख्स ने अपना नाम मोहम्मद अर्शद खान बताया. जो कि ओडिशा का रहने वाला है.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 3 अलग-अलग सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखा 59 पैकेट गांजा मिला. जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक मोबाइल और पिकअप भी जब्त किया है.

सरायपाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की 20 (ख) के अपराध कायम किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, आरक्षक अनंत कुमार गेन्ड्रे, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, मानवेंद्र ढीढ़ी, राकेश कुमार, सरफुद्दीन अंसारी और सारा स्टाफ का योगदान रहा.

Chhattisgarh Crimes