शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक; शराब पीकर ड्यूटी पर गया आरक्षक गाड़ी से गिरा, बिना हथियार के पहुंचा दूसरा पुलिसकर्मी, एसपी ने 6 लोगों को किया निलंबित

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा. स्कूल शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. वीआईपी सिक्योरिटी में लगाए गए 6 आरक्षक बिना हथियार के शराब पीकर ड्यूटी में पहुंचे थे. इनकी लापरवाही भरे कारनामे को देखते हुए एसपी लाल उमेंद सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक इन जवानों पर शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है. इस तरह की लापरवाही से कवर्धा जिले की पुलिस की छवि खराब हुई है. क्राइम मीटिंग में भी एसपी ने बार-बार चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक 143 मेघनाथ सेवता, आरक्षक 923 झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक 161 रामविलास आडिले, आरक्षक 721 नेमसिंह धुर्वे रक्षित केंद्र कवर्धा समेत ड्यूटी लगाने वाले मददगार आरक्षक 786 संजय सिंह और आरक्षक 724 रूपेश पांडेय रक्षित केंद्र कवर्धा को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उन्हें नक्सल प्रभावित कैंप कुण्डपनी अटैच किया गया है.

बताया जा रहा है कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था. इस दौरान वह गाड़ी से गिर गया. वहीं एक आरक्षक बिना हथियार के सादी वर्दी में पहुंचा था. इसके अलावा दो आरक्षक ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर पाए गए. इस तरह मंत्री की सुरक्षा में चूक होना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है. जिसके बाद जिले के एसपी लाल उमेंद सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.