एक मोटर सायकल पर सवार तीन युवक रोड सेफ्टी सूचना बोर्ड से जा टकराये, एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 2 किमी दूर मुख्य नेशनल हाईवे रायपुर देवभोग मार्ग 130 सी पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर मोटरसायकल सवार युवको के रोड सेफ्टी सूचना बोर्ड से टकरा जाने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार खम्हारीपारा कसाबाय निवासी पुनारद नेताम पिता अवधराम नेताम उम्र 42 वर्ष अपने मोटरसायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 23 0738 में अपने दो साथियों पवन ठाकुर रावनसिंघी निवासी एवं महेश नेताम पिता धरम सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष खम्हारीपारा कसाबाय निवासी के साथ ग्राम फुलझर अपने परिचित के घर जात्रा कार्यक्रम मे शामिल होने आये थे जो शाम 5.20 के आसपास वापिस अपने घर खम्हारीपारा कसाबाय जा रहे थे कि तेज मोटरसायकल के मोड़ पर अनियंत्रित होने से तीनो मोटरसायकल सवार रोड सेफ्टी सूचना बोर्ड से जा टकराये टक्कर इतना जबरदस्त था कि वाहन चला रहे पुनारद नेताम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और मोटरसायकल के पीछे बैठे युवक बूरी तरह से घायल हो गये। जिन्हे संजीवनी 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से घायलो की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस जवानो के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतक का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिये मैनपुर चीरघर लाया गया पुलिस द्वारा धारा 279, 338, 304 (A) दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है। वहीं घटना में घायल महेश नेताम के सिर पैर व हाथ में चोटे आई है व पवन ठाकुर के हाथ व सिर पर चोट आई है जिन्हे गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

Chhattisgarh Crimes