रायगढ़। आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. जुआ और सट्टे का काला कारोबार तेजी से फलने-फूलने लगा है. इसे देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को खास निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने हाइटेक तरीके से सट्टा खिलाने वाले 6 सटोरिए को धर दबोचा है.
सायबर सेल की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने सट्टा ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 हजार रूपए नकदी के साथ 14 मोबाइल, लैपटॉप और लाखों का सट्टा-पट्टी बरामद किया है.
साइबर सेल से पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़ का एक खाईवाल अपने गैंग के साथ घरघोड़ा में रिश्तेदार समीर खान के घर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर अचानक दबिश देकर सभी को धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
गिरफ्तार आरोपियों में
वि अग्रवाल पिता हरि अग्रवाल उम्र 31 वर्ष पता बैकुण्ठपुर रायगढ़, समीर खान पिता स्व. एम एस खान उम्र 44 वर्ष पता वार्ड नं.13 घरघोड़ा, मोह0 सब्बीर पिता स्व0 एम एस खान उम्र 35 वर्ष पता चांदनी चौक रायगढ, रौनक उर्फ गोलू अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष पता अटल निवास कोतरारोड रायगढ, विकास अग्रवाल उर्फ पुन्नु पिता राम लाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता गांजा चौक रायगढ, कमल रोहिला पिता सुभाष रोहिला उम्र 28 वर्ष पता गांजा चौक।