रेलवे स्टेशन में ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ दुर्ग अभियान, यात्रियों को किया जागरूक

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग स्टेशन में हर आने और जानें वालों का स्वागत करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील करते हुए मंगलमय यात्रा का संदेश देने वाली यह आवाज है किसी और की नहीं ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही की थी, जिन्होंने निरंतर 3 दिनों तक दुर्ग रेलवे स्टेशन में स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता अभियान चलाकर दुर्ग शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संदेश दिया ।

गौरतलब है इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का सर्वेक्षण चल रहा है। इस सर्वेक्षण में शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरूप और आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में दुर्ग निगम को नंबर वन लाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूरी टीम एवम ब्रांड एंबेसेडरस सभी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं । सबका एक ही है लक्ष , दुर्ग बने नंबर वन सबसे स्वच्छ । इस कड़ी मे ब्रांड एंबेसेडर डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्रही ने जहां शिवनाथ नदी के तट पर जाकर छत्तीसगढ़ पुलिस स्क्वाड के साथ नदी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया ,वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन में आने जाने वालों को विशेष अंदाज में अनुरोध किया।

रेलवे परिसर में स्थापित सबसे ऊंचे राष्ट्रध्वज के चबूतरे को नो सिंगल यूज प्लास्टिक हमारा लक्ष – दुर्ग हो सबसे स्वच्छ स्वच्छता ल अपनाबो जी – दुर्ग ल नंबर वन बनाबो जी आदि पोस्टर से सुसज्जित कर आकर्षक बनाया गया था। स्वच्छता जागरूकता के पैम्फलेट बांटे ,सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में नगर निगम द्वारा प्रदत 100% बायोडिग्रेडेबल बैग का प्रदर्शन सह निशुल्क वितरण किया। अनेक यात्रियों ने इस अभियान की प्रशंसा की तथा दुर्ग को स्वच्छ नंबर वन ,सिंगल प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने सहयोग देने संकल्पित हुए।