मैनपुर। आसमानों से अचानक आंधी तूफान बारिश से किसान मजदूर बेहद परेशान होने लगे हैं। ज्ञात हो,कि बेमौसम ओलावृष्टि आंधी तूफान से जंगल क्षेत्रों में निवास करने वाले वनवासियों के आजीविका पर आर्थिक संकटों का दौर गुजरने लगा है।
पीला सोना महुआ पर बेमौसम बारिश ओलावृष्टि का कहर तो हुआ जिसका नुकसानी वनवासियों को उठाना पड़ रहा है। इसके बाद हरा सोना तेंदू पत्ता, धान एवं मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों के अलावा मैनपुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश आंधी तूफान से किसान मजदूर के आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने का संभावना नजर आ रही है।
धान एवं मक्का फसलों के नुकसानी के साथ ही लघु वनोपज पर भी बेमौसम आंधी तूफान ओलावृष्टि गहरा असर छोड़ा है। बेमौसम बारिश आंधी तूफान ओलावृष्टि से बर्बाद हुए फसलों का उचित मुआइना करते हुए 6-4 के तहत मुआवजा राशि के लिए क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से मांग किया है।