रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन देर रात हुक्का बार में दबिश देकर 28 युवाओं को धड़ल्ले से बेखौफ होकर धुआं उड़ाते पकड़ा है।
आपको बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां ब्लू स्काई कैफे में छुप छुप कर युवाओं के पहुँचने की सूचना पुलिस चेकिंग पोर्इंट में मिली थी जिसके आधार पर पुलिस सीएसपी नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की जहाँ से 28 युवायो को हुक्का पीते हुए पकड़ा गया ।
पुलिस पकड़े गए युवाओं के विरुद्ध आईपीसी की धारा 269, 270 के साथ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।