हर महीने लाख रुपए कमाने के लालच में 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग के एक युवक को हर महीने लाखों की कमाई करके जल्द अमीर बनने का सपना भारी पड़ गया। वह एक ऑनलाइन कंपनी के झांसे में आ गया। उसने कंपनी से जुड़कर उसका एप डाउनलोड किया। पहली बार में उसे फायदे का लालच देकर कंपनी के लोगों ने अपने जाल में फंसाया फिर उससे धीरे धीरे करके 13 लाख रुपए अधिक की ठगी कर ली। युवक की शिकायत पर सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि पांच रास्ता सुपेला निवासी रवि कुमार साव (24) ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 2 फरवरी 2022 को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। रवि ने जब उस नम्बर पर कॉल किया तो सामने वाले ने अपना नाम शिवांश बताया। उसने रवि को बताया वह लोग डेल्टा ट्रेडिंग चलाते हैं। इस कंपनी से जुड़कर कोई घऱ बैठे एक लाख रुपए महीना तक कमा सकता है। इसके लिए सिर्फ अपने मोबाइल पर डेल्टा ट्रेडिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर 50 हजार रुपए से अकाउंट खोलना होगा।

रवि ने हर महीने लाख रुपए कमाने के लालच में आकर 3 फरवरी को 50 हजार रुपए डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कन्वर्ट अकाउंट में डाल दिया। इसके बाद रवि ने उस ऐप्लीकेशन में काम करना शुरू कर दिया। इससे रवि को मात्र दो दिन के भीतर 3700 रुपए का लाभ हुआ। रवि ने तुरंत 5 फरवरी 2022 को 3700 रुपये निकाल लिए। वह काफी खुश था, लेकिन ऐसा करके ठग उसे अपने जाल में फंसा रहे थे। इसके बाद रवि के मोबाइल पर फिर से महावीर पटेल नाम के युवक ने फोन किया। उसने बताया कि वह महावीर कंपनी से है। अगर वह अपने डेल्टा ट्रेडिंग एप के जरिए कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे तो उसे 5 से 7 प्रतिशत का लाभ प्रत्येक दिन मिलेगा।