वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रायपुर रेंज के आईजी बने ओमप्रकाश पाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 वरिष्ठ पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है। भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के इन अफसरों में दो IG, एक DIG और 9 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। आठ जिलों में नये SPकी तैनाती हो रही है।

गृह विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आदेश के मुताबिक रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा को गुप्त वार्ता का IG बनाया गया है। उनकी जगह 2003 बैच के IPS ओ.पी. पॉल को रायपुर का नया IG बनाकर बुलाया जा रहा है। पॉल अभी दुर्ग रेंज के IG हैं। पुलिस मुख्यालय में DIG के रूप में पदस्थ बी.एस. ध्रुव को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बस्तर रेंज का DIG बनाकर जगदलपुर भेजा जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी बस्तर में सेनानी डी.के. गर्ग को सशस्त्र बल बिलासपुर रेंज का DIG बना दिया गया है।

इस आदेश के जरिए सरगुजा के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले को हटाकर माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन का सेनानी बनाया गया है। मुंगेली के पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला को भी छसबल की बालोद स्थित 14वीं बटालियन का सेनानी नियुक्त किया गया है। जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल अब जांजगीर-चांपा के SP होंगे। वहीं बलरामपुर के SP रामकृष्ण साहू को सूरजपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जांजगीर-चांपा से अभिषेक पल्लव को बुलाकर दुर्ग जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं 14वीं बटालियन के सेनानी रहे मोहित गर्ग अब बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक होंगे। सूरजपुर की SP रही भावना गुप्ता को हटाकर सरगुजा का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। वहीं चौथी वाहिनी के सेनानी चंद्रमोहन सिंह को मुंगेली जिले का SP बनाकर भेजा जा रहा है। पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश अग्रवाल को जशपुर जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है। सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अंजनेय वैष्णव अब बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक होंगे।

इन अफसरों की भी जिम्मेदारी बदली

गृह विभाग ने दुर्ग कोतवाली के नगर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार यादव को भानुप्रतापपुर का एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) बना दिया है। रायगढ़ के सिटी एसपी योगेश कुमार पटेल को ASP (ऑपरेशन) बनाकर दंतेवाड़ा भेजा जा रहा है। जगदलपुर के सिटी एसपी रहे किरण गंगाराम चह्वाण को सुकमा जिले में ASP (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अंबिकापुर में सिटी एसपी रहे पुष्कर शर्मा अब नारायणपुर में ASP (ऑपरेशन) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes