राजापडा़व कोकडी़ क्षेत्र के जंगल में लकड़बग्घा के काटने से 3 लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन परिक्षेत्र तौरेंगा के ग्राम कोकड़ी डूमरबुडरा पक्की सड़क मार्ग वन कुटी के समीप जंगल मे बीते शुक्रवार और शनिवार को चार चिरौंजी बीनने के लिए गए तीन ग्रामीणों को लकड़बग्घा ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया ।

Chhattisgarh Crimes

मिली जानकारी के अनुसार कोकड़ी डूमरबुडरा जंगल मे वहाँ से लगे इलाका धमतरी जिले के जोरातराई निवासी पुनई बाई पति फूलचंद उम्र लगभग 52 वर्ष गोड़ व तिहारू राम पदमाकर जाति गोड़ उम्र लगभग 55 वर्ष को 22 अप्रैल के दिन जंगल में लकड़बग्घा द्वारा अचानक हमला करते हुए जांघ पैर के नस को काट दिया गया। खून से लथपथ दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर लाया गया। चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए पुनई बाई को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया वही तिहारू राम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में चल रहा है।

Chhattisgarh Crimes

वही शनिवार के दिन फिर देवराज पिता रोहिदास मरकाम जाति गोड़ उम्र 16 वर्ष ग्राम जोरातराई जो जरहीडीह निवासी ठाकुर राम नेताम के भाँचा है। उसे भी जंगल मे लकड़बग्घा के द्वारा जांघ और पैर को नोच डाला खून से लथपथ घायल देवराज को भी 108 एंबुलेंस से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार पश्चात उसे भी गरियाबंद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।

तीनो संबंधितो के परिवार को वन विभाग तौरेंगा परिक्षेत्र के द्वारा तात्कालिक 1000 रू तक सहायता राशि देकर वन विभाग के अधिकारी लगातार डॉक्टरों के संपर्क में रहते हुए घायलों के कुशलक्षेम की जानकारी ले रहे है। इलाज पश्चात बिल वाउचर के आधार पर नियमतःसंपूर्ण राशि दिए जाने की बात वन विभाग ने कही है। इस संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि डॉक्टरों से लगातार घायलों के कुशल क्षेम की जानकारी लिया जा रहा है। कोकडी डूमरबुडरा इलाकों के जंगलों में इस समय लकड़बग्घा ने आतंक मचाया हुआ है।
जिनसे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।