डहरिया अचानक उतरे बलरामपुर में, CMO पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया बुधवार को अचानक बलरामपुर पहुंचे। औचक निरीक्षण के लिए वे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का जांच करने पहुंचे। वहां उन्होंने उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और अपना भी ब्लड प्रेशर चेक कराया। दुकानों का आबंटन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की तैयारी है।

इससे पहले डॉ. डहरिया हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुए और ऐन मौके पर प्रशासन को जानकारी दी गई। वे नगरीय निकायों में लोगों से सीधा संवाद करेंगे। योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।