रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, प्रदेश संगठन के कार्यों की दी जानकारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को चार राज्यों में बंपर जीत के लिए बधाई दी. ये जानकारी रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी है. रमन सिंह ने ट्वीट किया है कि-

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस दौरान चार राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया.