बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे लड़के की बिलासपुर में हत्या, नदी में मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। दुर्ग बाल संप्रेक्षण गृह से भागे युवक की बिलासपुर में लाश मिली है। धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या के बाद नदी में शव फेक दिया गया था। सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चिंगराज पारा से शनिचरी रपटा रोड में अमरैया चौक के पास आज सुबह नदी में लाश तैरने की सूचना सरकंडा पुलिस को मिली। जिस पर सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करवाई। जिसमे शव सरकंडा के चिंगराजपारा निवासी 18 वर्षीय राहुल साहू पिता रामप्रसाद साहू क रूप मे हुई।

रामप्रसाद साहू के पिता ने घटनास्थल में पहुँच कर पुलिस को बताया कि राहुल साहू पढ़ाई छोड़ चुका है और मजदूरी का काम करता था। करीबन 5 से 6 माह पहले दुर्ग पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पकड़ा था। उस वक्त राहुल की उम्र 18 वर्ष नही हुई थी। लिहाजा उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था। वहां से राहुल फरार हो गया था।

फरार हो कर राहुल घर नही पहुँचा था। फरारी के दौरान ही आज उसकी लाश नदी में मिली। लाश के गले मे धारदार हथियार से कटने का निशान मिले है। मौके पर पहुँची पुलिस को नदी के पास खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान मिले हैं। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि गला रेत कर हत्या के बाद शव को नदी में लाकर फेंका गया होगा। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों व आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।