पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति चढ़ गया टावर में, घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर एक युवक ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा। मामला जिले के बालूद गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार बालूद गांव में आज रत्न सिंह तोमर नाम का युवक आत्महत्या करने के ​इरादे से एयरटेल मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक का उसकी पत्नी से लड़ाई हुई थी। इस वजह से युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची दंतेवाड़ा पुलिस और युवक की पत्नी की 6 घण्टे मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा। पुलिस ने पति-पत्नी के विवाद को सुलझाकर दोनों में सलाह करवा दी।