समाज सेवी भीम निषाद ने पानी की समस्या को दुर करने सिकासार जलाशय से पानी छोड़ने कार्यपालन अभियंता को दिया ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। इस वर्ष पड़ी भीषण गर्मी की वजह से पैरी नदी में पानी नही होने के कारण नदी किनारे सभी गांवो में निस्तारी की समस्या आ रही है , साथ ही गरियाबंद जिले में एक मात्र पैरी नदी है जिससे वन्य जीव गर्मी में तालाब, स्टाप डेम आदि के सुख जाने से पीने के लिये उपयोग करते है परन्तु नदी में पानी नही होने के कारण नदी किनारे के ग्रामीणो को निस्तारी व वन्य जीव को पीने की पानी की भारी समस्या आ रही है ।

नदी में पानी नही होने के कारण गांवों में पानी का जल स्तर गिर गया है, जिससे बोर से भी पानी नही आ रहा है। गरियाबंद जिले के रहवासियों को पानी की समस्या को देखते हुये सिकासार जलाशय से पानी छोड़ा जाये जिससे ग्रामीणो व वन्य जीवो को पीने का पानी उपलब्ध हो जाये और जल स्तर भी सुधर जाए। समाज सेवी भीम निषाद ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए कार्यपालन अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर सिकसार जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की है।