हार्वेस्टर चालक की विद्युत तार के संपर्क में आने से मौत, मामला पंडुका थाना अंतर्गत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। बुधवार दोपहर खेत में धान मिंजाइ कर रहे हार्वेस्टर के ख़राब हो जाने से हार्वेस्टर के टूल बॉक्स से औजार निकालने चढ़े चालक का विधुत तार के सम्पर्क में आ जाने से मौत हो गई।

मामला पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपरा का है जहाँ किसान उमाशंकर साहू के खेत में धान मिंजाइ करने पंजाब से आए गुरुप्रीत सिंह निवासी टल्लेवाल ज़िला बरनाल का विधूत तार के संपर्क में आ जाने से मौत हो गई। वही एएसआई भैय्यालाल कावर ने बताया कि पांडुका थाने में मामला क़ायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, वही घटना की विवेचना की जा रही है।