गुना हत्याकांड : पुलिस कस्टडी से भाग रहे 2 अपराधियों का शार्ट एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

Chhattisgarh Crimes

भोपाल/गुना। मध्यप्रदेश के गुना में पुलिसकर्मियों की हत्याकांड की आग अभी ठंडी नहीं हुई है. पुलिस भी बदले में एनकाउंटर कर रही है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि पकड़े गए दो आरोपियों को मौके पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया है. छीना झपटी के दौरान अपराधी और पुलिसकर्मी दोनों को गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कल देर शाम दोनों आरोपी सोनू और जिया खान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गाड़ी से घटना स्थल पर ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस कस्टडी से दोनों आरोपी ने भागने के लिए पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जब अपराधी पुलिस की कस्टडी से भाग रहे थे, तब पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. जिससे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए है.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर किया. जिससे दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी औऱ वो पकड़े गए. दोनों आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिसकर्मियों का भी वही इलाज किया जा रहा है. अब पुलिस आरोन जिला न्यायालय आरोपियों को लेकर पहुंची है. वाकई ऐसा ही हुआ है या फिर पुलिस बनाई कहानी है, यह जांच का विषय है. बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने 4 अपराधी को एनकाउंटर कर दिया है, लेकिन पुष्टि दो की ही हुई है.

वहीं गुना के बजरंग गढ़ थाने में एक बोलेरो गाड़ी से दो कार्टून भर कर कुछ खाने का सामान थाने के अंदर पहुंचाया गया है. कार्टून अंदर रखे तुरंत ही लोगों को बाहर कर दिया गया. थाने का दरवाजा फिर से बंद कर लिया गया. आरक्षकों के द्वारा बताया गया कि थाने में कोई भी नहीं और यदि थाने में कोई नहीं, फिर सवाल ये है कि दो कार्टून खाने का सामान क्यों आया है. गाड़ी नंबर एमपी 19 सीए 5438 है.

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि केवल दो ही लोगों का एनकाउंटर अभी हो सका है. शेष दो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया. इस पूरे घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर जो अफवाह उड़ रही हैं कि चार व्यक्तियों का एनकाउंटर हो चुका है, वह सरासर गलत है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से काला हिरण बरामद नहीं हुआ है. सामान्य हिरण और मोर बरामद हुआ है. हथियारों और शेष आरोपियों की तलाश जारी है.

बता दें कि गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस पटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना शनिवार सुबह तकरीबन 3 और 4 बजे के बीच हुई.