सरायपाली। वन परिक्षेत्र सरायपाली अंतर्गत सोमवार 28 सितंबर को ग्राम डुडुमचुवां के पास कक्ष क्रमांक 353 में सुबह 11 बजे ग्राम मौहाडिपा के पास अवैध रूप से जंगली सूअर का मांस मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए वन विभाग की टीम ने चार लोगों को धर दबोचा। अपराधियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51 के तहत कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में टीकाराम पिता जगदीश (25) ग्राम मौहाडिपा, नंदकुमार पिता वर्जित (32) ग्राम मौहाडिपा, टीकाराम पिता तेजराम (30) ग्राम डुडुचुवां एवं यादराम पिता सुखदेव (32) ग्राम मौहाडिपा शामिल है ।
वन विभाग की टीम ने आरोपियों को जंगली सूअर का मांस एवं जबडा प्लास्टिक थैला में ले जाते हुए दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 06 जीजे 6563 के साथ जप्त किया गया । वन विभाग की इस कार्रवाई में वन परीक्षेत्र अधिकारी केएल साहू, वन क्षेत्रपाल रामलाल व्यवहार, वनपाल बलौदा सतीश कुमार पटेल, वनरक्षक ललित कुमार पटेल, ज्वाला प्रसाद पटेल, प्रेम प्रकाश कुर्रे, सुरेश साहू, सत्येंद्र श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही ।