गरियाबंद पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों से जब्त किए 50 लाख रुपये के 745 नग हीरे

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लाखों के हीरे जब्त किए है। पकड़े गए दोनों तस्कर ओडिसा के बताए जा रहे है। शोभा पुलिस में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Chhattisgarh Crimes

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों के कब्जे से लगभग 745 नग हीरे जब्त किए गए है जिनकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने बताया कि शोभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्कूटी सवार युवक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे है। शोभा पुलिस ने कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में तस्करों के कब्जे से 745 नग हीरे जब्त किए है।

पकड़े गये आरोपी खोकन ढली और विप्लव ढली दोनों बारसुन्डी टोला थाना रायघर ओडिसा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शोभा निरीक्षक जय सिहं ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक 92 पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक 649 सोनालाल यादव, स्पेश टीम प्रआर. 321 अंगद राव वाघ, प्रआर.275 चुडामडी देवता, प्रआर.233 जय प्रकाश मिश्रा, आर.421 यादराम ध्रुव आरक्षक 395 हरीश साहू, आरक्षक 454 सुशील पाठक, आरक्षक 320 रवि सिन्हा का कार्य सराहनीय रहा।

Chhattisgarh Crimes