IG रतन लाल डांगी ने सुनी 26 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याएं

अब हो सकेगा आरक्षक के बेटे का लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रेंज के जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व उनके परिजनों की समस्याओं व गुजारिशों का त्वरित निराकरण हो सके, इस उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा रेंज कार्यालय स्तर पर आज दिनांक 03.06.2022 को प्रातः 08.00 बजे से 9.30 बजे तक वर्चुअली ‘ऑनलाईन संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जनरल परेड के उपरांत सीधे ऑनलाईन जुड़कर अपनी निजी व कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत की गई।

पुलिस आरक्षक द्वारा पुत्र के लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेषन हेतु आर्थिक मदद मॉंगने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उमनि./वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को विभागीय स्तर पर तत्काल मदद हेतु निर्देष दिये है. इस ‘ऑनलाईन संवाद’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला बिलासपुर से 07, जिला रायगढ़ से 03, जिला जांजगीर-चाम्पा से 03, जिला कोरबा से 05, जिला मुंगेली से 03 और जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए जिनकी समस्याएं/गुजारिशें सुनी गई, जिसमें 01 निरीक्षक, 12 सहायक उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, 09 आरक्षक सहित 01 अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदक सहित कुल 26 गुजारिशें प्रस्तुत हुईं।