राजधानी में वाक पर निकले कारोबारियों से मारपीट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में बीती रात कपड़ा कारोबारी से मारपीट करने वाले चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात 11 बजे के करीब कपड़ा कारोबारी अमर कनियां और प्रतीक जसवानी वाक करने के लिए निकले थे, उस दौरान कार सवार चार युवकों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। चारों आरोपी मारपीट के बाद मौके से फरार हो गये थे। जिसकी सूचना पीड़ितों ने खम्हारडीह पुलिस को दी। खम्हारडीह टीआई ममता शर्मा अली के नेतृत्व में चारो आरोपी को घटना के कुछ घंटो बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों में आदर्श भट्टाचार्य अवंती विहार, मोहम्मद अयान सिविल लाईन, पकंज सिंह अमलीडीह, आशीष कुमार काली नगर शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है।