कांग्रेस जिला कार्यालय के पास साड़ी से भरा ट्रक पकड़ाया, भाजपा नेताओं ने कलेक्टर से की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव की घोषणा होते ही सियासी दांवपेंच और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेताओं ने पंचम कॉलोनी स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय के पास साड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है. भाजपा नेताओं ने ट्रक में लदे साड़ियों को खाली करवा दिया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि यह ट्रक कांग्रेसी नेता का है. साड़ियों को मरवाही उपचुनाव में बाँटने के लिए मंगाया गया है. भाजपा नेताओं ने इस मामले में कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर डोमन सिंह ने इस मामले में कहा कि जाँच के बाद उचित कार्रवाई होगी.