रायपुर।दिल्ली मुख्यालय में लाठीचार्च के विरोध में कल कांग्रेस राजभवन तक पैदल मार्च कर जताएगी विरोध रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं-पत्रकारों के साथ मारपीट और घसीटकर निकालने पर पार्टी भड़क उठी है। देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन होने हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 16 जून को राजभवन तक पैदल मार्च कर विरोध जताने की घोषणा की है।
संगठन की ओर से बताया गया, 16 जून को सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के उपस्थिति में रायपुर के अंबेडकर चौक पर धरना दिया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे। यहां राज्यपाल अनुसूईया उइके से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाना है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा, मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है। इनका चरित्र आलोकतांत्रिक तो था ही अब यह क्रूर और आताताई भी हो चुका है। अब दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के अंदर घुसकर लाठीचार्ज किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी एआईसीसी दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को तीन दिनों से ईडी दफ्तर बुला कर परेशान किया जा रहा है। डॉ. डहरिया ने कहा, राहुल गांधी से पूछताछ में कुछ भी गलत नही मिल रहा तो विपक्ष का मनोबल तोड़ने के लिए मोदी सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आरोप लगाया, मोदी सरकार विपक्ष पर अनैतिक प्रहार कर मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह स्तरहीन राजनीति कर रही है।
डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा, यह हमला जनता के मुद्दों पर है, सिर्फ कांग्रेस या राहुल गांधी पर नहीं है। ये हमला बेरोजगारों पर है, ये हमला गरीबों पर है, ये हमला मध्यम वर्ग पर है, ये हमला नौकरीपेशा लोगों पर है, ये हमला महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों पर हैं। ये हमला देश के संविधान से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछने पर है। भाजपाई आतंक के खिलाफ कांग्रेसी न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे, राहुल गांधी,के नेतृत्व में कांग्रेसी देश के लिए लड़ेंगे।