11 जुआरी पकड़ाए, 66 हजार नगदी जब्त

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव । जिले में चल रहे बड़े जुआ का पर्दाफ़ास पुलिस ने किया है। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए 66 हजार नगदी सहित 11 जुआरियों को पकड़ा है।

दरसअल, एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। आज इसी क्रम में चौकी चिखली को मुखबिर से सूचना मिली कि शांतिनगर में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए मौके से 11 जुआरी, 7 मोबाइल और 66 हजार 190 रुपये नगदी जब्त किया गया।

पकड़े गए सभी के खिलाफ धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।